आयुष्मान भारत योजना 23 सितंबर 2018 को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी।
इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी 50 करोड़ गरीब भारतीयों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करना है।
इंदु भूषण डॉ दिनेश अरोड़ा आयुष्मान भारत योजना की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।
आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलेगा।
देश में 1.5 लाख गांव में हेल्थ और वेलनेस सेंटर खुलेंगे।
योजना में रजिस्टर्ड किसी भी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में इलाज हो सकेगा।
आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों खासकर बीपीएल धारक को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है।
स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र में प्रदान की जाने वाली सेवाओं की सूची में शामिल हैं:
• गर्भावस्था देखभाल और मातृ स्वास्थ्य सेवाएं
• नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं
• बाल स्वास्थ्य
• जीर्ण संक्रामक रोग
• गैर संक्रामक रोग
• मानसिक बीमारी का प्रबंधन
• दांतों की देखभाल
• बुजुर्ग के लिए आपातकालीन चिकित्सा
जिन लोगों के पास 28 फरवरी 2018 तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड होगा, वे भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकते हैं।
सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 14555 जारी किया गया है, जिस पर आप कभी भी कॉल कर सकते हैं। इस पर आपको समस्त जानकारियां मुहैय्या करवाई जाएंगी।
No comments:
Post a Comment