प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
PM Kisan Yojana के तहत किसानों के खाते में सालाना ₹6000 डाले जाएंगे ताकि किसान भाई अच्छे से खेती-बाड़ी कर सकें!!!
• यह 6000 रूपए किसानों को 3 चरण में मिलेंगें.!हर चरण में 2000 रूपए दिए जायेंगें!
• पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में पहुँच जाएगा और SMS के माध्यम से पैसा आने की जानकारी भी मिल पाएगी
किसान सम्मान योजना : पात्रता
किन्हें मिलेगा लाभ?
• हाल ही में हुए एक बदलाब की वजह से अब इस योजना का लाभ देश के सभी किसानों को मिल सकेगा, बेशक उनके पास कितनी भी जमीन हो |ऐसा करने से अब योजना के कुल लाभार्थियों की संख्या 14.5 करोड़ हो गई है
किन्हें नहीं मिलेगा लाभ?
• संस्थागत भूमि धारक, संवैधानिक पद संभालने वाले किसान परिवार, राज्य / केंद्र सरकार के साथ-साथ पीएसयू और सरकारी स्वायत्त निकायों के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे
• डॉक्टर, इंजीनियर और वकील के साथ-साथ 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले सेवानिवृत्त पेंशनभोगियों और अंतिम मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले पेशेवरों को भी योजना के दायरे से बाहर रखा गया है.
जरुरी कागजात
• किसान के पास भारत में रहने का स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए!
• इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास अपनी जमीन का पर्चा होना चाहिए ताकि उससे पता चल सके किसान के पास कितनी हेक्टेयर भूमि है!!
• किसान के पास अपनी पासबुक अकाउंट की कॉपी होनी चाहिए!!
http://www.pmkisan.gov.in/
PM Kisan Samman Nidhi Yojana
ReplyDeleteI think this is a real great article post.Really looking forward to read more. Visit atnarendra nodi yojana
ReplyDeleteI really want to say sincerely that this is amazing content that you have shared. thanks for
ReplyDeleteप्रधान मंत्री सरकारी योजना