Coronavirus
क्या है कोरोना वायरस (What is Coronavirus)
कोरोनवायरस, जिसे अब SARS-CoV-2 कहा जाता है, इस रोग का कारण COVID-19 है। कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है| कोरोना वायरस की वजह से रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट यानी श्वसन तंत्र में हल्का इंफेक्शन हो जाता है जैसा कि आमतौर पर कॉमन कोल्ड यानी सर्दी-जुकाम में देखने को मिलता है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है | इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था |
कोरोना वायरस इंफेक्शन के लक्षण क्या हैं (What are the symptoms of coronavirus infection)
हालांकि इस बीमारी के लक्षण बेहद कॉमन हैं और कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित न हो तब भी उसमें ऐसे लक्षण दिख सकते हैं। निम्नलिखित लक्षण एक्सपोज़र के 2-14 दिन बाद दिखाई दे सकते हैं। *
बुखार और थकान
खांसी
साँस लेने में कठिनाई
मांसपेशियों में दर्द
नाक बहना
सिर में तेज दर्द
गला खराब
थकान और उल्टी महसूस होना
निमोनिया
ब्रॉन्काइटिस
कोरोनावायरस की जानकारी: सुरक्षित कैसे रहें (Coronavirus information: how to stay safe)
अपने हाथों को धोना सबसे सरल चीजों में से एक है जिसे आप कोरोनोवायरस को पकड़ने से रोक सकते हैं। हाथों को अच्छी तरह से धोएं और हाथों की सफाई का पूरा ध्यान रखें | साबुन या गर्म पानी से लगभग 20 सेकेंड तक हाथ धोएं |
ऐसे लोगों के साथ निकट संपर्क से बचें जो अस्वस्थ हैं |
खांसी और छींक के लिए tissue का उपयोग करें | यदि आपके पास tissue नहीं है तो अपनी आस्तीन का उपयोग करें |
अपने हाथ और उंगलियों से आंख, नाक और मुंह को बार-बार न छूएं |
कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोकें (How to stop the coronavirus from spreading)
इस जानलेवा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की जरूरत है। WHO ने कुछ गाइडलाइंस भी दिए हैं ताकि इस जानलेवा बीमारी को फैलने से रोका जा सके
बीमार मरीजों की सही तरीके से मॉनिटरिंग की जाए
रेस्पिरेटरी यानी सांस से जुड़ी बीमारी के लक्षण किसी में दिखें तो उससे दूर ही रहें
जिन देशों या जगहों पर इस बीमारी का प्रकोप फैला है वहां यात्रा करने से बचें
पब्लिक प्लेस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कुछ भी छूने या किसी से हाथ मिलाने से बचें
क्या कोरोना वायरस से मौत हो सकती है (Can corona virus cause death)
वैसे तो कोरोना वायरस की शुरुआत सामान्य सर्दी-जुकाम या निमोनिया जैसी होती है लेकिन अगर केस गंभीर हो जाए तो इस इंफेक्शन की वजह से सीवियर अक्यूट रेस्पिरेटरी सिन्ड्रोम, किडनी फेलियर या मल्टीपल ऑर्गन फेलियर तक हो सकता है जिस वजह से मौत हो सकती है।
No comments:
Post a Comment