Wednesday, March 4, 2020

Holi Festival Essay || Easy & Short Essay on Holi in Hindi || Holi per N...







होली पर निबंध (Simple and Short Essay on Holi Festival in Hindi)


होली हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है। होली रंगो और हँसी -ख़ुशी का त्योहार है। यह एक ऐसा त्योहार है जिस दिन लोग अपने बीच के मतभेद को भूल जाते है। इस दिन बच्चे रंगों से खेलते हैं और बड़ों के आशीर्वाद लेते हैं । इसे एकता, प्यार, खुशी, सुख, और जीत का त्योहार के रुप में भी जाना जाता है। होली हमारे देश में राष्ट्रीय त्योहार की तरह मनाया जाता है, इस दिन सभी स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय, कार्यालय, बैंक और दूसरे सभी संस्थान बंद रहते है ताकि सभी लोग अपने परिवार के साथ इस रंगीले त्योहार का लुत्फ उठा सके। होली का ये उत्सव फागुन के अंतिम दिन होलिका दहन की शाम से शुरु होता है | होलिका दहन के अगले दिन सभी लोग अपने मित्र, परिवार और सगे-संबंधियों के साथ रंगों से खेलते है। इस दिन बच्चे गुबारों और पिचकारियों में रंग भरकर दूसरों पर फेंकते है। सभी एक-दूसरे के घर जाकर गले लगाते है साथ ही अबीर लगाकर अपनत्व और प्यार का इजहार करते है। इस खास अवसर पर सभी अपने घर में मिठाई, दही-बढ़े, नमकीन, पापड़ आदि बनवाते है।


No comments:

Post a Comment